गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ा कर रहे चालक को दो युवकों ने चाकू मार दिया। ले जाने से मना करने पर आरोपियों ने हमला किया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आजाद विहार निवासी जतिन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सूरज रात करीब 11 बजे घर लौटा और ई-रिक्शा खड़ा कर रहा था। इसी दौरान सरस्वती विहार निवासी सद्दाम और विक्की आकर ई-रिक्शा में बैठ गए और सूरज से चलने को कहा। सूरज ने मना किया तो दोनों ने गालियां दीं। विरोध पर दोनों ने मारपीट की और सद्दाम ने सूरज की गर्दन पर चाकू मार दिया। चाकू लगते ही सूरज लहूलुहान हो गया और हमलावर फरार हो गए। जतिन ने बताया कि वह लोगों की मदद से भाई को अस्पताल ले गए जहां उसे कई टांके लगाए गए हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपो...