जामताड़ा, जनवरी 13 -- मिहिजाम (जामताड़ा), प्रतिनिधि। आखिरकार जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख स्थित चाइना बॉर्डर क्षेत्र में माइनस तापमान में फंसे मिहिजाम के पांच मजदूर सोमवार को सकुशल घर लौट आए। लगभग एक महीने तक बर्फबारी, कड़कड़ाती ठंड और प्रताड़ना झेलने वाले मजदूरों की घर वापसी से परिजनों में खुशी की लहरदेखी जा रही है। वापस लौटे मजदूरों में रवि मुशहर, दिलीप बाउरी, शिवा दास, भोला तुरी और सिकंदर तुरी शामिल हैं। सभी मजदूर सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस से धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उनका स्वागत मिहिजाम जनसेवा पार्टी के पवन कुमार, छोटेलाल और अन्य सदस्यों ने किया। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से मिहिजाम थाना लाया गया। मिहिजाम पहुंचने पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, पुलिस टीम और अधिकारियों ने मजदूरों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मजदूरों के सकु...