पलामू, जनवरी 23 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर(लेस्लीगंज) स्थित राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को सरस्वती पूजा सह स्कूल का वार्षिकोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सह पांकी क्षेत्र के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने प्राचार्य अमरेश कुमार सिंह के साथ महोत्सव में विभिन्न अवसरों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि विद्यालय अपनी पूर्ववर्ती गौरव को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्कूल के बच्चे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक और अधिक मेहनत करें और अभिभावक भी अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। उनका भी भरपूर प्रयास होगा कि इस स्कूल को पलामू ज...