कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) को लागू किए जाने के विरोध में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने शुक्रवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष सोमवार को आक्रोश प्रदर्शन किया। इससे पूर्व महाराणा प्रताप चौक से एक विशाल जुलूस निकाला गया। सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के हक और अधिकारों पर हमला कर रही है। निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड की योजनाओं में नई-नई शर्तें जोड़कर लाभ से वंचित किया जा रहा है। जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि काम के गंभीर संकट के इस दौर में मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी योजना' लाना ग्रामीण मजदूरों के रोजगार की गारंटी के अधिकार पर सीधा हमला है। सभा को आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, निर्माण कामगार यूनियन के नागेश्वर दास, शंभू ...