पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- बनमनखी, एक संवाददाता। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया चकला पंचायत के वार्ड संख्या आठ, भरना टोला में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। बुधवार को एक साथ कई महिलाएं बनमनखी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत लेकर पहुंची सोनी देवी, ललिता देवी, पार्वती देवी, सुलेखा देवी, मानव देवी, रेखा देवी ने बताया कि मोहनिया चकला पंचायत के वार्ड संख्या आठ की वार्ड सदस्य बेगम हाजरा खातून ने अपने पति मो. आसिफ के साथ मिलकर मंगलवार को भरना टोला स्थित बजरंगबली स्थान पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बैठाया और टोला के लोगों को सूचना दी कि लेबर कार्ड बनाया जाएगा। इस सूचना पर कई महिलाएं वहां पहुंचीं। वहां उनसे आधार कार्ड लिया गया और प्रति महिला 1000 स...