नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- लेबनान की राजधानी बेरूत पर महीनों बाद किए गए हमले में इजरायल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम तब्ताबाई को मार गिराया है। जून के बाद पहली बार बेरूत पर किया गया हमला था। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, "बेरूत के इलाके में हमला किया और चरमपंथी हैथम अली तबातबाई- हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ को खत्म कर दिया।" लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 28 और घायल हो गए। इजरायल ने ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिज्बुल्लाह को फिर से हथियार न जुटाने और पुनर्निर्माण न करने की चेतावनी दी। यह हमला, इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के समाप्त होने के लगभग एक वर्ष बाद किया गया है जिससे व्यापक संघर्ष शुरू होने की आशंका पैदा हो गई...