रांची, जनवरी 20 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम शहर की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई पहल कर रहा है। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने मंगलवार को डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (डीआरएमटी) की पहली समीक्षा बैठक बुलाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की प्रमुख सड़कों पर लेफ्ट फ्री व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात सुचारू रहे और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके। बैठक में शहर की 10 अति प्रमुख सड़कों के लिए गठित डीआरएमटी की सभी टीमों के नोडल अधिकारियों को ऑन-स्पॉट समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। प्रशासक ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मौके पर ही त्वरित निर्णय लेकर समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम दृष्टया पाई जाने वाली समस्याओं क...