मेरठ, सितम्बर 20 -- भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर को मकान बेचने के नाम पर कुछ आरोपियों ने ठग लिया। आरोपियों ने 30 लाख में मकान का बैनामा कर दिया, लेकिन मकान पर पूर्व से लोन कराया हुआ था। लेफ्टिनेंट कमांडर के पिता की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पल्लवपुरम एकतानगर निवासी अनिल नरवाल ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया उनका बेटा करुण कुमार भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर है। 28 अप्रैल को बेटे-बहू ने एकतानगर में एक मकान मुनीश त्यागी निवासी मवाना से खरीदा था। पूरा भुगतान ऑनलाइन दिया गया। 12 सितंबर को संपत्ति पर कब्जा लेने पहुंचे तो अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का आदेश लेकर कुछ लोग पहुंचे और बताया इस मकान पर 20 लाख का लोन लिया गया है। एडीएम वित्त के कार्यालय में पता किया तो खुलास हुआ मुनीश त्यागी, राजेंद्र पाल औ...