हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- मुस्करा। लेफ्टिनेंट बनकर गांव आए आकाश कुशवाहा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। लेफ्टिनेंट के परिजनों और मित्र मंडली ने ढोल-नंगाड़ों और फूल-मालाओं से उसका भव्य स्वागत किया। आकाश के पिता संतोष कुशवाहा भी भारतीय सेवा में कार्यरत थे और रिटायरमेंट के बाद पंजाब के अंबाला में ही पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं। वहीं से आकाश ने अपनी पूरी पढ़ाई की है। इंटर के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम में चयनित हुए। तीन वर्ष की ट्रेनिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात हुए। रविवार को संतोष कुशवाहा पहली बार अपने पुत्र लेफ्टिनेंट आकाश कुशवाहा को लेकर अपने पैतृक गांव मुस्करा आए। जिनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गांव और आसपास के क्षेत्र के लोग मुस्करा पहुंचे और लेफ्टिनेंट को फूल माला पहनकर अभिनंदन किया।...