हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग । एनएच-100 सिमरिया से बगोदर तक जाने वाली सड़क हजारीबाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सड़क हजारीबाग शहर के मुख्य बाजार से जिला मुख्यालय होते हुए करीब पांच प्रखंड मुख्यालयों से होकर गुजरती है। हजारीबाग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पंच मंदिर चौक तक इस सड़क की स्थिति बेहद जर्जर है। कई जगहों पर इसमें घुटनों तक पानी भरा रहता है, तो कहीं कीचड़ से सनी हुई सड़क चलने लायक नहीं है। खिरगांव चौक ढलान से लेकर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के प्रवेश द्वार तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। बीच सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य कायम है। दर्जनों बार स्थानीय लोग सड़क पर बैठकर धरना दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन आज तक नहीं जागा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब सड़क टूटी है, पिछले कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा ह...