अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या। रामपथ पर उदया चौराहे के निकट एक दुकान पर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया।विवाद के बाद मारपीट हुई। दुकानदार ने दो लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार निवासी सौरभ पुत्र तेग बहादुर का आरोप है कि रात 10:00 बजे आवास विकास कॉलोनी निवासी शिवांश और अर्पित पांडेय ने उसकी दुकान से मोमोज खाया और भुगतान के समय गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। नगर कोतवाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...