सासाराम, जून 9 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुड़ियार गांव में रविवार की देर शाम मोबाइल बनाने का पैसा मांगने के विवाद में पहले मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व तलवार चलने लगे। रोड़ेबाजी भी की गई। सूचना पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। लेकिन, उपद्रवी मानने को तैयार नहीं हुए। वहीं सूचना पर एसडीएम, एएसपी समेत कई वरीय अधिकारी कई थानों के जवानों के साथ पहुंचे। तब स्थिति नियंत्रित किया गया। वहीं 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोबाइल बनाने का पैसा मांगने पर पहले प्रकाश बारी व विशाल कुमार के बीच बहस हुई। बहस होने के कुछ समय बाद विशाल कुमार के पक्ष में आए युवकों ने प्रकाश बारी के साथ मारपीट की। प्रकाश के साथ मारपीट होते देख गांव के कुछ य...