मथुरा, दिसम्बर 19 -- ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों का ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में वित्तीय लेने-देन करने से पूर्व ही रविवार को लाखों रुपये निकाल लिये गये। इस कारण पंचायत विभाग की वित्तीय वेबसाइट देर रात तक बाधित रही। पंचायत सचिवों ने विकास की धनराशि निकालने के बाद डोगल को सोमवार को एडीओ पंचायत के पास जमा करा दिया था। जिला पंचायत पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि ऐसे पंचायत सचिव व विकास अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा कि कितने रुपये किस मद में निकाले गए। उसको कहां खर्च किया गया। इसकी जांच कराई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि उनको कई शिकायतें सोमवार को मिली थी कि लेन-देन का बहिष्कार करने वाले ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा बहिष्कार करने से पू...