नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- लेनोवो ने मार्केट में अपने दो नए टैब को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए पैड का नाम - Lenovo Yoga Tab और Idea Tab Plus है। इन टैब को लेनोवो ने IFA 2025 में इंट्रोड्यूस किया है। कंपनी के ये नए टैब 12.1 इंच तक के डिस्प्ले और 12जीबी तक की रैम के साथ आते हैं। इनमें तगड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों टैब के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।Lenovo Yoga Tab के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी का यह पैड 11.1 इंच के 3.2K PureSight Pro OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिल्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स तक का है। लेनोवो का यह टैब 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन...