कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। जगह-जगह धंसी सड़क के चलते रविवार जामवार बन गया। दोपहर बाद सड़कों पर वाहनों के पड़े लोड के चलते पीरोड पर लेनिन पार्क सड़क से हरसहाय कालेज गेट के सामने तक वाहन फंसे। इस चक्कर में दोपहर बाद से देरशाम तक जाम लगा रहा। सीसामऊ बाजार से रुक-रुककर निकल रही भीड़ से जाम ने विकराल रूप लिया। बाकी कमी पीरोड आधी घेरकर खड़े ठेला, ठेलियों से पूरी हो गई। इसके अलावा शहर के गोविंदपुरी पुराना पुल, झकरकटी से टाटमिल और जूही खलवा पुल में भी वाहन रेंगते नजर आए। इस दौरान एंबुलेंस भी फंस गई। वाहनों की अराजकता और कल्याणपुर क्रॉसिंग के दोनों छोर डग्गामार वाहनों की धमाचौकड़ी से जाम लगा। शाम चार से छह बजे के बीच बगिया क्रॉसिंग से आईआईटी गेट के सामने तक दोनों पट्टी में वाहनों की लाइन लगी। इस वजह से राहगीर भी नहीं निकल पा रहे थे। देरशाम परीक्ष...