रामपुर, जनवरी 23 -- लेनदेन के विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव रवानीपट्टी ऊदा निवासी शब्बीर के मुताबिक 22 जनवरी की शाम रुपये के लेनदेन को लेकर गांव के ही निसार से कहासुनी हो गई। आरोप है कि निसार ने शब्बीर और उसकी दोनों पुत्रवधुओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मुजफ्फर, तालेवान और आरिफ घर में घुस आए और लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में शब्बीर और दोनों पुत्रवधुओं को चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...