कुशीनगर, जनवरी 17 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना शहर के छुछिया गेट स्थित कुआं के समीप घर से गायब युवक की तीन दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का कारण रूपयों की लेनदेन का विवाद बताया है। इसी को लेकर सोनू खरवार के दोस्तों ने शराब के नशे में मफलर से युवक का गला मफलर मार डाला था। हत्या के बाद शव को कुआं के पास फेंककर फरार हो गये थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पडरौना के छुछिया गेट स्थित कुआं के समीप 13 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। लोगों ने नब्ज टटोली तो उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान सरदार शहर के राईनी मोहल्ले के निवासी सोनू खरवार (21) पुत्र कैलाश खरवार के रूप में हुई। मफलर से उसका गला कसा गया था। गले पर कसे जाने क...