सहारनपुर, सितम्बर 18 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा में अधिवक्ता से उधार लिए 50 हजार रुपये न देने और जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में आरेापी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव बुढ्डाखेड़ा गुर्जर निवासी रूपेंद्र कुमार अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने विशाल चौहान निवासी गुर्जर चौक गलीरा रोड को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। विशाल ने कुछ समय बाद रुपये लौटाने का वादा किया था। आरोप है कि रुपये नहीं लौटाए। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी गई। रूपेंद्र कुमार कहना है कि मामला हसनपुर चौकी पर पहुंचा, जहां पर विशाल चौहान और उसके दो अज्ञात साथियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। पीड़ित ने कोतवाली सदर ...