मधुबनी, जनवरी 9 -- रहिका। लेट्स इंस्पायर बिहार के मधुबनी चैप्टर की कोर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. उदय भूषण प्रसाद निराला ने की। बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा के साथ- साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु 15 मार्च को मधुबनी में प्रस्तावित भव्य मिथिला संवाद कार्यक्रम रहा। इस अवसर पर डॉ. उदय भूषण प्रसाद निराला ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों को सकारात्मक सोच, शिक्षा, सामाजिक सहभागिता और विकास के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि 'मिथिला संवाद' इसी उद्देश्य को साकार करने का एक प्रभावी मंच होगा, जहां मिथिला क्षेत्र से जुड़े सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और वि...