सीवान, सितम्बर 23 -- सिसवन। राजकीय पॉलिटेक्निक बावनडीह में छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने हेतु विभाग द्वारा लगातार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा लेज़र कटिंग पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और लेज़र कटिंग की अत्याधुनिक तकनीक से अवगत हुए। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में प्राचार्य डॉ. प्रवीन पचौरी, विभागाध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल, संयोजक अभय कुमार व शशि भूषण कुमार सक्रिय भूमिका में रहे। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियंत्रण विभाग द्वारा आईओटी विद हार्डवेयर प्रोटोटाइपिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी व्याख्याता ईसीई मोहम्मद एक़बाल हुसैन के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को हार्डवेयर प्रो...