पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने लेस्लीगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश बड़ाईक से सात दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में कार्यमुक्त किया जाएगा। जारी पत्र में कहा गया है कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त (आपूर्ति शाखा) के दिनांक 18.12.2025 के आदेशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लेस्लीगंज में आपूर्तिकर्ता से प्राप्त की गई खाद्यान्न सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का भंडार पंजी तथा दैनिक उपयोग के लिए व्यवहृत स्टॉक रजिस्टर जांच किया गया। जांच में पाया गया कि लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर दोपहर 2.15 बजे तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए तथा दूरभाष पर संपर्क करने पर भी उपस्थित नहीं हुए...