बरेली, अगस्त 29 -- बरेली। वित्त एवं लेखाधिकारी राम आसरे गंगवार और महिला वरिष्ठ सहायक के बीच विवाद में शुक्रवार को समझौता हो गया। वरिष्ठ सहायक ने राम आसरे पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया था। मामले उच्च अधिकारियों और महिला आयोग तक पहुंचा तो डीआईओएस भी सक्रिय हो गए। शुक्रवार को यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन आदि के पदाधकारियों की उपस्थिति में वार्ता के बाद दोनों के बीच समझौता करवा दिया गया। डीआईओएस ने इसकी सूचना डीएम को भी भेज दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...