बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। त्रुटिपूर्ण इंद्राज कर खतौनी जारी हो जाने पर पीड़ित किसान ने कार्यवाही की मांग की है। अंश निर्धारण को सही कराने की मांग पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी सहित एसडीएम से की है। सदर तहसील के ग्राम बेंदा खैरीहार के चंद्रभान सिंह ने बताया कि पिता शारदा सिंह उर्फ शारदादान सिंह ने अपने जीवनकाल में मुझ सहित अन्य तीन भाइयों को वसीयतनामा किया था। नामांतरण वाद न्यायालय तहसीलदार सदर के यहां विचाराधीन है। बड़े भाई इंद्रजीत उर्फ नत्थू सिंह को अन्य संबंधित भूमि एवं सम्पत्ति दादा से दी गई थी। साथ ही 10 बीघे खेत उनके नाम लिया गया था। इस पर सभी भाइयों के मध्य समान वितरण व हिस्सा को ध्यान में रखते हुए इन्द्रजीत सिंह उर्फ नत्थू सिंह के हिस्से से अधिक सम्पत्ति मिली। तीन भाई उक्त भूमि के स्वामी व स्वत्वाधिकारी विधिक रूप से है। लेकिन कुछ ल...