कन्नौज, जनवरी 21 -- कन्नौज, संवाददाता। लेखपाल बेटे के उत्पीड़न से आजिज बुजुर्ग दंपति कलेक्ट्रेट पहुंचे और इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए फफक पड़े। हाथ में इच्छा मृत्यु लिखी हुई पट्टिका पकड़ लेखपाल बेटे पर ही हत्या की साजिश रचने के गम्भीर आरोप भी लगाया। बुजुर्ग दंपति की पीड़ा सुन डीएम ने उनको समझाया और मामले की जांच कराने का भरोसा दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव के रहने वाले बुजुर्ग बाबूराम और उनकी पत्नी कमलेश कुमारी बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। दंपति ने बताया कि उनका छोटा पुत्र देवेंद्र सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील में लेखपाल है। जबकि बड़े बेटे अनिल की पत्नी सरकारी टीचर है। इसके अलावा मझला बेटा शिवानंद खेती में उसका साथ देता है। छोटे बेटे ने मेहनत कर अपने दोनों भाइयों अनिल और देवेंद्र को पढ़ाने में सहयोग किया। तमाम प्रतियोगी प...