लखनऊ, सितम्बर 3 -- स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने धरना-प्रदर्शन को दिया समर्थन डीएम, कमिश्नर से दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लेखपाल और नायब तहसीलदार संघ की आवाज अब और बुलंद होने जा रही है। बुधवार को संघ के पदाधिकारी और आंदोलनरत कर्मचारियों ने जिलाधिकारी तथा कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी मांगें उनके सामने रखीं। इस दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव और एक लेखपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और जिम्मेदार अधिकारी समय रहते उनकी जायज मांगों को नहीं मानते हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल लेखपाल लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन को बड़ा सहारा तब मिला, जब उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मच...