बागपत, जुलाई 15 -- लेखपालों द्वारा सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिया गया। जिसमें हापुड़ में लेखपाल की मौत के मामले में रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। वहीं एसडीएम मनीष यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। धरने के दौरान लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा कि हापुड़ में बिना जांच पड़ताल किए लेखपाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई थी, इस कारण से ही उनकी मौत हुई। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि लेखपाल के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक आश्रित कोटे के तहत परिवार के सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान भारत भूषण, संजीव कुमार, संजय सिंह, शैलेश यादव, रूबीना, अमित शर्मा, शशांक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। उधर, खेकड़ा तहसील के कर्मचारी सोमवार सुबह तहसील परिसर म...