हाथरस, जुलाई 15 -- सासनी, संवाददाता । हापुड़ में जिलाधिकारी के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा सासनी के लेखपालों ने प्रभावी कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को लेखपालों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हापुड़ में जिलाधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं। लेखपालों ने ज्ञापन में कहा है कि आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस,...