लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ। संवाददाता हापुड़ में लेखपाल की आत्महत्या से आहत लेखपालों ने तहसीलों में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप बॉथम की अगुवाई में सरोजनीनगर तहसील में लेखपाल इकट्ठा हुए। धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप बॉथम ने आरोप लगाया कि हापुड़ जिलाधिकारी के व्यवहार व कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल सुभाष मीणा ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच लोकप्रियता पाने की इच्छा के कारण बैठक, तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, ग्राप चौपाल के दौरान अधीनस्थ को अपमानित करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कर्मचारी तनाव व डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने,...