फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले की तीन तहसीलों में शनिवार को लेखपालों ने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठायी। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील समाधान दिवस प्रभारी को सौंपा ।सदर तहसील के लेखपाल संघ अध्यक्ष महेश्वर सिंह की देखरेख में लेखपालों ने अपनी आवाज बुलंद की। कहा कि हम लोग मेहनत से काम कर रहे हैं फिर भी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है। लेखपालों ने प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण को लेकर भी अपनी बात साफ की। लेखपालों ने कहा कि वह अनुशासित कर्मचारी हैं। पूर्व में जो उनकी समस्यायें थीं उनका भी समाधान नही हुआ है। ऐसे में समस्याओं का समाधान कराया जाये जिससे कि दिक्कत न हो। इस दौरान बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। अमृतपुर तहसील में भी लेखपालों नें धरना देकर आवाज आवाज को उठाया। उदय प्रताप सिंह, पवन यादव, आशीष यादव, धर्मे...