रिषिकेष, मई 28 -- छह सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को भी ऋषिकेश तहसील में तैनात लेखपाल हड़ताल पर रहे। कार्य बहिष्कार के चलते जमीन, जाति और आय प्रमाण-पत्र संबंधी कार्यों के लिए तहसील पहुंचे लोगों को हड़ताल के चलते बैरंग लौटना पड़ा। कार्य बहिष्कार से तहसील में अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को सन्नाटा जैसी स्थिति दिखी। लेखपाल संघ उत्तराखंड की ऋषिकेश इकाई के सचिव शोभाराम जोशी ने बताया कि एसडीएम कोर्ट की बजाय खतौनियों में अंश निर्धारण काम सौंप दिया गया है। संग्रह अमीन अभी तक आय और जाति प्रमाण-पत्र का कार्य संभालते थे, लेकिन यह काम भी लेखपालों को ही दे दिया गया है। इसके अलावा भी चार अन्य मांगें हैं, जिसके लिए यह तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है। बताया कि गुरुवार को भी लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। मालूम हो कि ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में में कुल सात ल...