गंगापार, मई 28 -- कोरांव/गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। तहसील कोरांव के अधिवक्ताओं ने लेखपालों की अभद्र कार्य शैली से नाराज होकर कार्य बहिष्कार करते हुए मंगलवार को एसडीएम कोर्ट के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दिया। पिछले शनिवार को लेखपाल संघ अध्यक्ष इन्द्रेश सिंह और टीकर गांव के नरेंद्र कुमार सिंह के बीच कागजात में नाम दर्ज करने के बाद विवाद हुआ फिर अधिवक्ता बबन तिवारी और कुछ अन्य अधिवक्ताओं से लेखपालों की कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया। दोनों पक्ष पुलिस कार्रवाई पर उतर आए। लेकिन सोमवार को मामला गम्भीर हो गया। सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ चुके अधिवक्ता बबन तिवारी सहित अन्य को नायब तहसीलदार राम मूर्ति ने जूस पिलाकर एक दिन के लिए एसडीएम के आने तक आन्दोलन स्थगित करा दिया था। लेकिन आरोप है कि मंगलवार को एसडीएम आकर जनसुनवाई के बाद कोर्ट करने लगीं तो अ...