इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- ऊसराहार। थाना क्षेत्र के नगला भगे गांव निवासी मीना देवी ने एसपी ग्रामीण को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उनके पति की कैंसर बीमारी से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वह मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं, जबकि दोनों बेटे बाहर रहकर काम करते हैं। आरोप है कि पति की मौत के बाद देवर लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। महिला द्वारा मकान पर डलवाए गए लेंटर का एक हिस्सा देवर ने साथियों के साथ तोड़ दिया। विरोध करने पर मारपीट की गई, लेंटर तोड़ने का वीडियो भी है। थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...