भभुआ, जून 15 -- पेज तीन की खबर लू लगने से एक लावारिश सहित तीन लोगो की मौत एक वृद्ध का सदर अस्पताल के हीटवेब वार्ड में चल रहा इलाज लावारिश शव का नगर थाना पुलिस ने कराया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कड़ी घुप व भीषण गर्मी में लू लगने से रविवार को एक लावारिस सहित तीन लोगो की मौत हो गयी। सदर अस्पताल के हीटवेब वार्ड में रविवार को आठ से दस लोगो को भर्ती कर डाक्टर द्वारा इलाज करते हुए दवा दी जा रही है। मृतको में जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपीन निवासी स्व.रामराज बिन्द का 60वर्षीय पुत्र दिहल बिन्द, भभुआ थाना के गोड़हन निवासी लगटु साह के 75वर्षीय पुत्र बेचन साह व एक 70वर्षीय अधेड़ लावारिस व्यक्ति शामिल है। लू के कहर से आहत भभुआ थाना के रतवार निवासी स्व.शिवदत पाण्डेय के 74वर्षीय पुत्र राजनाथ पाण्डेय सहित अन्य मरीजो का इला...