नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- गोवा के नाइटक्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में हुए भीषण अग्निकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस त्रासदी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अब सामने आया है कि लूथरा ब्रदर उस समय एक शादी समारोह में शामिल थे और आग लगने की जानकारी मिलते ही देश छोड़कर भागने की प्लानिंग करने लगे थे। क्लब के तीसरे बड़े साझेदार अजय गुप्ता भी गोवा से भागकर दिल्ली चले आए थे। जानिए आग लगने के दौरान के घंटों में इन मालिकों ने क्या किया.ऑफिस से बुक कराई थाइलैंड की टिकट एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त लूथरा ब्रदर एक शादी समारोह में शामिल थे। जैसे ही उन्हें आग और जान-माल के नुकसान की जानकारी मिली, उन्होंने दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित अपने ऑफिस में फोन करके तुरंत थाईलैंड ...