बांदा, अक्टूबर 25 -- बांदा। चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को थाना कालिंजर व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस, ताला तोडने व काटने के औजार और कार बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना कालिंजर के ग्राम सौंता मोड़ पर बांदा रोड की तरफ से एक कार आती दिखाई दी । पुलिस टीम को देखकर वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान आरोपियों कार सढा लिंक रोड पर लगभग एक किमी आगे अनियंत्रित होकर खंती में फंस गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया, जिस पर वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की ...