नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Motorola Edge 70 First Sale: मोटोरोला का सबसे पतला स्मार्टफोन मार्केट में अब Motorola Edge 70 की सेल की शुरुआत हो चुकी है, और यह फोन सबसे नए ट्रेंडेड फीचर्स के साथ प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में आया है। Motorola Edge 70 को भारत में 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है लेकिन इसे Flipkart, Motorola India की ऑफ़िशियल वेबसाइट से फर्स्ट सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन को तीन शानदार Pantone कलर ऑप्शन्स Bronze Green, Gadget Grey और Lily Pad में लॉन्च किया है, जो देखने में प्रीमियम फील देते हैं। भारत में Motorola Edge 70 की कीमत और फर्स्ट सेल ऑफर्स मोटोरोला एज 70 की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है। हालांकि, शुरुआती ऑफर के तहत, ग्राहकों को 1000 रुपये की बैं...