नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- अगले कुछ दिनों में नई हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक एस-प्रेसो पर सितंबर, 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी एस-प्रेसो खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर में 35,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट के अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।धांसू हैं कार के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और SUV-जैसी स्टाइलिंग की वजह से बजट सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल-टोन बंपर, स्मार्ट हेडलैम्प्स और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं।...