मेरठ, जनवरी 23 -- मेडिकल थाना क्षेत्र की अजंता कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला से चेन लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि घटना को दस दिन से अधिक समय बीतने के बावजूद मामले की जानकारी न तो थाना प्रभारी तक पहुंची और न ही सीओ स्तर पर संज्ञान लिया गया। पीड़िता महिला का पति न्याय की उम्मीद में लगातार पुलिस चौकी और फैंटम कर्मियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को एक युवक सेल्समैन बनकर घर पहुंचा। उसकी पत्नी वंदना अग्रवाल बाहर आई तो उसने खुद को किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए बातचीत शुरू की और महिला का भरोसा जीत लिया। इसी दौरान युवक ने चालाकी से महिला के गले से करीब 10 ग्राम सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया। चेन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद ...