दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा संवाद सूत्र। दोनार-बेनीपुर एसएच 56 में धोईघाट व सोनकी के बीच मंगलवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक टेंपो चालक को गोली मार दी। गोली लगने से चालक जख्मी हो गया। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए चालक अपराधियों से पीछा छुड़ाकर गाड़ी लेकर वहां से भागने में सफल रहा। कुछ दूर आगे सोनकी पेट्रोल पंप के पास जख्मी चालक ने सोनकी थाने की गश्ती गाड़ी को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने घायल चालक को इलाज के लिए देर रात डीएमसीएचक के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जख्मी चालक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन गांव निवासी मो. नरुलाह खान के पुत्र मो. सनाउल्लाह खान (28) के रूप में हुई है। सनाउल्लाह रेलवे स्टेशन से अपने गांव के ही तीन यात्रियों को ऑटो में बिठाकर गांव लौट रहा था। रात लगभग 12:30 बजे सदर थाना...