गाजीपुर, जनवरी 22 -- जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर अपराधियों को 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ में घायल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस और 15,000 रुपये बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर को गुरुवार भोर में मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के ताजपुर व चितावनपट्टी के बीच में लूट झपटामारी करने वाले अपराधी कहीं और घटना करने की मकसद से क्षेत्र में मौजूद हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर पुलिस टीम की सहायता से बदमाश को घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। भैदपुर से लहुवार रोड़ नहर तिराहा के पास खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से निशाना लगाकर फायर किया जाने लगा। कोतवाली पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग...