बिजनौर, जुलाई 14 -- पुलिस ने शुक्रवार को नूरपुर में भाजपा नेता और शिवालाकला में महिला के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। शुक्रवार रात आजमपुर के समीप भाजपा नेता विनोद चौहान पुत्र हरपाल सिंह निवासी किरतपुर थाना चांदपुर हाल निवासी नूरपुर से कस्बा नूरपुर से अपने गांव किरतपुर जाते समय गांव आजमपुर में रामनाथ पब्लिक स्कूल के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात युवको ने विनोद कुमार को धक्का मारकर गिरा दिया व मारपीट कर उसकी जेब से 1500 रुपये नकदी, एक मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए थे। शुक्रवार को ही शिवालाकला क्षेत्र में फीना में पुलिस चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर टेम्पो में सवार महिला सन्तोष देवी पत्नी ओमकार सिंह निवासी ग्राम सलाराबाद थाना धामपुर से टेम्पो रुकवाकर बदमाश...