बगहा, जून 10 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कालीबाग थाना क्षेत्र के बुलाकी सिंह चौक पर छापेमारी पुलिस ने लूट की साजिश रचते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी रविवार की रात की गई। छापेमारी के दौरान एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव, कालीबाग थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला वार्ड 15 निवासी मोहम्मद सकीर उर्फ पंडित, बैरिया थाना क्षेत्र के सरेयामन निवासी दारा चौधरी व गामा चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस एक दो नाली लोडेड कट्टा, दो कारतूस, एक डाइगर चाकू, लोहा का कट्टर, लोहे का खंती, दो छेनी बरामद की है। सभी अपराधी नगर के एक आभूषण दुकान में लूट के इरादे से ए...