देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। सुरौली पुलिस ने मंगलवार को दो लुटेरों को जद्दू परसिया के समीप से गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस ने सदर कोतवाली व सुरौली थाना क्षेत्र में फाइनेंसकर्मियों से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया। बदमाशों के पास से लूट की रकम व घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया। गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के गाजर जगदीशपुर के रहने वाले आशुतोष पाठक भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड में फील्ड अफसर के पद पर कार्यरत हैं। 9 जून को वह वसूली कर देवरिया लौट रहे थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने नकडीहा से पैकौली जाने वाले मार्ग पर रोक कर उनका बैग छीन लिया। इस मामले में उन्होंने केस दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश जददू परसिया ईंट ...