मोतिहारी, अगस्त 29 -- तेतरिया,निसं। चकिया एन एच पर लूट की घटना को अंजाम देने मारुति सुजुकी कार से जा रहे पांच अपराधियों को गुप्त सूचना मिलते ही राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरव के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह करीब चार बजे मघुबन - राजेपुर पथ के तेतरिया बब्लू चौधरी के चिमनी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में मेहसी थाना क्षेत्र के कनकटी गांव के सुरेन्द्र यादव के पुत्र नितेश कुमार(24) , उमेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार (23), सकलदेव भगत के पुत्र राजेश कुमार (23), मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मठिया मोसंड़ी गांव के बच्चा कुमार के पुत्र राजा कुमार (23),झिगांहा गांव के नंदू राय के पुत्र सत्यम कुमार (22) शामिल हैं। इन सभी अपराधियों की जांच की गयी तो एक पिस्टल,चार जिंदा कारतूस,पांच मोबाइल बरामद हुआ। थ...