देहरादून, नवम्बर 5 -- रुड़की। लूट की घटना का लक्सर पुलिस ने कुछ घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पीड़ित उदित सैनी पुत्र श्रवण कुमार सैनी निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा 3.11.2025 को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अकोढा कला के रास्ते पर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व 1000 रुपये नकदी छीन कर भाग जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना में शामिल अभियुक्त ग्राम अकोढा कला निवासी दीपक को लूटा गया मोबाइल फोन, नगदी व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी में अपने एक अन्य दोस्त अमन उर्फ काका के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...