बलिया, सितम्बर 22 -- बलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्थरारोड कस्बा के रहने वाले हेडमास्टर देवेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। पांच दिन पहले हेडमास्टर हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को आजमगढ़ तथा दूसरे को उभांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। देवरिया के लार थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय के हेडमास्टर तथा बिल्थरारोड नपं निवासी देवेंद्र यादव अपने स्कूल की शिक्षिका कंचन सिंह को बाइक से लेकर 16 सितम्बर को वापस लौट रहे थे। इसी बीच उभांव थाना क्षेत्र के साहुनपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया तथा देवेंद्र के गले से सोने का चेन और अंगुठी लूटने लगे। विरोध करने पर लूटेरों ने उनको गोली मार दी लिहाजा मौत हो गयी। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की...