कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता परचून की दुकान पर बैठी महिला से लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश सुमित पासी को गुरुवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उसका चालान किया जाएगा। कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र स्व. बद्री सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। उन्होंने अपने घर पर ही परचून की दुकान खोल रखी है। 23 अगस्त की दोपहर दुकान पर उनकी पत्नी बैठी थीं। इस दौरान बाइक से आए दो बदमाश पत्नी के गले में रही सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ था। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी राजेश कुमार ने कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य, पिपरी थानाध्यक्ष सिद्ध...