नोएडा, दिसम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 142 थाना पुलिस ने लूट व चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 33 मोबाइल, 63 मोबाइल की डिस्प्ले, 72 मोबाइल के फ्रेम व 84 मोबाइल की बैटरी और एक बाइक बरामद की है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि सेक्टर 142 थाना पुलिस टीम ने बुधवार की रात सेक्टर 137 के पास से बाइक पर सवार होकर जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अमन कुमार निवासी ग्राम इलाहाबास सेक्टर 86 नोएडा के रूप में हुई है। यह मूल रूप से बिजनौर के दरियापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इलाहाबास गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चला रहा था। मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में यह बड़ा खेल कर रहा था। आरोपी दुकानदार लूट और चोरी के मोबाइल खरीदता था। इस...