गोपालगंज, जून 8 -- उचचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने छापेमारी कर लूट और आर्म्स एक्ट के आरोपित सहित दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी अमित कुमार पांडेय उर्फ बेताल व कालोपट्टी गांव निवासी मुन्ना प्रसाद शामिल है। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्त की है। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अमित कुमार पाण्डेय उर्फ बेताल को थाना के अलग -अलग जगहों पर लूट व आर्म्स एक्त मामले में पुलिस तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...