नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, का. सं.। सुभाष प्लेस पुलिस ने दो लुटेरों को लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान शकूरपुर निवासी दिनेश और हिमाल थापा उर्फ हिमू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 22 जनवरी को आशियाना चौक के पास गश्त टीम ने दो व्यक्तियों को एक लड़के की गर्दन दबाकर उससे लूटपाट करते देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, तो पीछा कर उन्हें दबोच लिया गया। लूटा गया फोन पीड़ित देवेंद्र कुशवाहा को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...